मेगा स्वास्थ्य मेला में इलाज के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

मेगा स्वास्थ्य मेला में इलाज के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 4:56 PM
an image

चौपारण.

नगर भवन में गुरुवार को महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. मेला का उदघाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप, संस्था के संस्थापक अविनाश आर्या, चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष छत्रधारी चंद्रवंशी व प्रखंड अध्यक्ष छोटू चंद्रवंशी ने किया. स्वास्थ्य मेला में रांची के कई नामित हॉस्पिटल के डॉ अभिषेक आर्या, डॉ आकाश, डॉ शोभा राजन पाठक, डॉ देवनाथ, डॉ ज्योति कृष्णा, डॉ सोनी कुमारी, डॉ अंकित सिंह, डॉ पंकज मेहता सहित कई चिकित्सकों द्वारा रोगियों का इलाज किया गया. आयोजक श्री आर्या ने कहा हमारी संस्था क्षेत्र में जन कल्याण के लिए काम कर रही है. इस मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ है. संस्था प्रत्येक तीन माह पर मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन करेगी. मौके पर दृष्टि हॉस्पिटल के प्रबंधक मो इमरान खान, प्रकाश चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, मुकेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, जागेश्वर शर्मा, प्रो बिराज रविदास, कृष्णा कुमार, उषा देवी, बबिता देवी सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version