तुइयो पंचायत में सुखी संपन्न परिवारों को मिल रहा है अबुवा आवास

ग्राम पंचायत तुइयो में अबुआ आवास योजना में काफी अनियमितता बरती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 7:28 PM

ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर की जांच की मांग

बरकट्ठा.

ग्राम पंचायत तुइयो में अबुआ आवास योजना में काफी अनियमितता बरती जा रही है. तुईयो में अबुआ आवास का लाभ संपन्न परिवारों को दिया गया है. इस संबध में ग्रामीणों ने बरकट्ठा बीडीओ रोशमा डुंगडुंग को आवेदन देकर जांच की मांग की है. जिसमें बताया है की तुईयो पंचायत में अबुवा आवास के चयन में लगभग 90 प्रतिशत लोग सुखी संपन्न परिवार के हैं. कहा कि पैसा लेकर अयोग्य लोगों का चयन कर लिया गया हैं. परंतु गरीब परिवार आज भी मिट्टी के मकान में रहने को मजबूर हैं. कई लोंगो का पहले से ही पक्का का मकान बना है जिन्हे प्रथम किस्त भुगतान भी कर दिया गया हैं. कई ऐसे भी हैं जो 2500 स्क्वायर फीट में घर बना रहे हैं उन्हें भी आवास दिया गया हैं. आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करने वालों में विजय प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, साधु ठाकुर, सरयू यादव, सहदेव मांझी, संतोष कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल है. इस बाबत बरकट्ठा बीडीओ रोशामा डुंगडुंग से पूछे जाने पर बताया की ग्रामीणों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुई हैं. आवेदन के आधार पर मामले कि जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version