ब्राह्मणों ने समाज को स्वहित त्यागकर जनहित को दी तरजीह : अध्यक्ष
मिशन रोड मधुवन धर्मशाला में रविवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति झारखंड प्रदेश के मंत्रिमंडल के चयनित पदाधिकारियों की बैठक हुई.
कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति झारखंड प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक
टाटीझरिया.
मिशन रोड मधुवन धर्मशाला में रविवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति झारखंड प्रदेश के मंत्रिमंडल के चयनित पदाधिकारियों की बैठक हुई. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक द्वारा मंगलपाठ कर शुरुआत की गयी. विप्र बंधुओं ने समाज, संगठन, सामाजिक व आर्थिक मुद्दे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. समाधान भी बताया. इसके बाद कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष अमरेश गणक ने चयनित पदाधिकारियों के बीच मनोनयन पत्र और शपथ दिलवाया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ब्राह्मणों ने समाज व देश के लिए स्वहितों को त्यागकर जनहितों को सर्वोच्च तरजीह दी है. विपन्नता के बावजूद सरकारों से कभी याचना व आंदोलन का रुख अख़्तियार नहीं किया. सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा हो या सामाजिक समरसता ब्राह्मणों का त्याग अतुलनीय है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से उपस्थित जिला अध्यक्ष ने समाज की मजबूती पर बल दिया.बैठक में झारखंड प्रदेश के लक्ष्मी पांडेय, नन्द किशोर पांडे, तुलेश्वर पांडेय, बटेश्वर मिश्र, सरोज पांडे, दामोदर मिश्रा, राम लखन पांडे, बलदेव पांडे, परमानंद शर्मा, ईश्वर पांडे, गणेश पांडेय, ओमप्रकाश पांडे, कृष्णदेव पांडेय, बालमुकुंद उपाध्याय, टुगेंश्वर तिवारी, घनश्याम पांडे, उपेंद्र पांडे, महादेव पांडे, गोबिंद शर्मा, सतेंद्र पांडे, जयशंकर मिश्रा, अजय पांडेय, दिलीप पांडेय, संजय पांडे, विशेश्वर पांडेय, बद्रीनाथ पांडे, बीरेंद्र पांडेय, दिवाकर शास्त्री, सत्येन्द्र शास्त्री, अरुण पांडेय, महेश पांडे, शम्भू पांडेय, मुरलीधर शर्मा, अक्षयवट शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विनोद पांडे, रतन शर्मा, भवानी पाठक, सुरेश शर्मा, श्याम पांडे, राजन पांडेय, अजय पांडेय, अजीत शर्मा, चेतन पांडेय, सोनू पांडे, भूपेंद्र पांडेय, सतीश मिश्रा, आनंद पांडेय, यदुनंदन पांडे, अजय पांडेय, मिथलेश पांडे, सुनील पांडे अकेला समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है