हजारीबाग.
विभावि में विभूटा के पुनर्गठन को लेकर विभावि के आर्यभट्ट सभागार में अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक प्रतिनिधि की बैठक हुई. अध्यक्षता डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता ने की. लंबित प्रोन्नति को लेकर स्नातकोत्तर विभागों व सभी महाविद्यालय के शिक्षक तीन से पांच अगस्त तक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रकट करेंगे. पांच अगस्त तक शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हुआ तो छह अगस्त को शिक्षक विश्वविद्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे और कुलसचिव कार्यालय का घेराव व तालाबंदी करेंगे. बैठक में शिक्षक संघ विनोबा भावे यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन विभूटा के पुनर्गठन व विश्वविद्यालय और शिक्षकों के आंदोलन जैसे कार्यों के लिए संयोजक मंडली का गठन किया गया.प्रोन्नति नहीं मिलने से शिक्षकों में असंतोष :
शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति के विषय पर बैठक में शिक्षकों ने विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया. बैठक में डॉ गंगानंद सिंह ने कहा कि जब तक आंदोलन नहीं किया जायेगा तब तक प्रोन्नति नहीं मिलेगी. अपनी सेवा के 16 वर्ष बीत जाने पर भी एक भी पदोन्नति नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि महत्वपूर्ण मामलों को ठंडे बस्ते में डालकर रखने में वर्तमान कुलसचिव डॉ मोख्तार आलम सिद्ध हस्त है. स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ विनोद रंजन ने आंदोलन को धारदार बनाए जाने पर बोल दिया. डॉ जॉनी रूफीना तिर्की ने गैर शैक्षणिक पदों पर बैठे अधिकारियों की मानसिकता पर दुख व्यक्त किया. डॉ भुवनेश्वर महतो, डॉ गोविंद कुमार झा, डॉ सरवर अली, डॉ पंकज माझी, डॉ शत्रुघन पांडे, डॉ बलदेव राम समेत अन्य शिक्षकों ने भी प्रोन्नति नहीं दिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया.संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक बने डॉ सुबोध सिंह शिवगीत :
विभावि में शिक्षक संघ विभूटा के पुनर्गठन, शिक्षको एवं विश्वविद्यालय के हित, आंदोलन जैसे कार्यक्रम को संचालीत करने के लिए तदर्थ संयोजक मंडली का गठन किया गया है. इसमें मुख्य संयोजक का दायित्व स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुबोध सिंह शिवगीत को दिया गया. साथ ही स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष एवं स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता को संरक्षक बनाया गया है.संयोजक मंडली के सदस्य :
तदर्थ संयोजक मंडली में बतौर सदस्य स्नातकोत्तर विभाग से डॉ जॉनी रुफिना तिर्की व डॉ उमेंद्र सिंह को बनाया गया. संत कोलंबा कॉलेज से डॉ भुवनेश्वर महतो व डॉ सरवर अली, मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से डॉ गोविंद कुमार झा व डॉ विनय कुमार बैठा, केबी महिला कॉलेज से डॉ श्रवण सहाय व डॉ सरिता झा, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया से डॉ बलदेव राम व डॉ निखत परवीन, चतरा कॉलेज से डॉ मनीष दयाल व डॉ बिस्मिल्लाह, गिरिडीह कॉलेज से डॉ मृगेंद्र नारायण सिंह व डॉ बालेंदु शेखर, रामगढ़ कॉलेज से डॉ प्रीति कमल व डॉ रोज उरांव को सदस्य बनाया गया.संयोजक मंडली के कार्य :
यह तदर्थ संयोजक मंडली एक तरफ विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षक संगठन विभुटा का विधिवत पुनर्गठन करना है तो दूसरी तरफ शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय के हितों के लिए कार्य करना तथा आवश्यकता पड़ने पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम संचालित करना भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है