सरकार आपके द्वार में शामिल नहीं होने वाले सीडीपीओ से स्पष्टीकरण

प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 4:54 PM

बरकट्ठा में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक

बरकट्ठा.

प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद ने की. संचालन उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी ने किया. मौके पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ श्रवण कुमार झा, बीस सूत्री सदस्य बासुदेव महतो, रधवा देवी, राजाराम मांझी मौजूद थे. प्रदीप प्रसाद ने प्रभारी एमओ मिंटू रजक से राशन गोदाम रविवार को बंद रखने का निर्देश दिया. साथ ही गोरहर पंचायत में निलंबित डीलर पार्वती देवी की जगह पर डीलर लालू मांझी को देने को कहा. अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने सीडीपीओ नीलू रानी द्वारा किसी भी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी. पशुपालन पदाधिकारी श्रीनाथ होनहोगा ने बताया कि 119 लाभुकों को पशुपालन की स्वीकृति के लिए चयन किया गया. बीइइयो अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 19 हजार विद्यार्थियों के बीच बैग का वितरण किया जायेगा. साथ ही बच्चों के पोशाक का पैसा उनके खाता में जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर ने बताया कि 11 सौ किसानों का कृषि लोन माफ किया गया है. सीओ को निर्देश दिया गया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जो भी लोग अतिक्रमण किया है उसे जल्द खाली कराया जाए. मौके पर बीइइयो किशोर कुमार, एमओ मिंटू रजक, बीएओ अशोक ठाकुर, पशुपालन पदाधिकारी श्रीनाथ होनहागा, बीटीएम चिंताहरण पाठक, स्वास्थ्य केंद्र प्रधान लिपिक सोनी रविदास, संजय यादव, संतोष महतो, महिला पर्यवेक्षक कुमारी निभा, फनी भूषण प्रसाद, हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार, महेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version