स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय
समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला कौशल समिति की बैठक हुई.
जिला कौशल समिति की बैठक
प्रतिनिधि, हजारीबाग
समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला कौशल समिति की बैठक हुई. उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर जिला कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियां को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने के लिए जिला कौशल विकास योजना के कार्य व अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गयी. मौके पर जिले के युवाओं के हुनर को विकसित करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही गयी. जिला कौशल विकास प्लान 2024/25 तैयार करने व इसके क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गयी. जिला में संचालित कौशल केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों के लिए स्थानीय नियोजन एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जेएसडीएमएस एवं यूएनडीपी से दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है