23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पर सूचना मिलते ही समस्या का होगा समाधान : नगर आयुक्त

दुर्गापूजा को लेकर नगर आयुक्त ने की सफाई समीक्षा बैठक

हजारीबाग. हजारीबाग शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक बुलायी गयी, जिसमें पूजा को लेकर अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में निगम के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए. नगर आयुक्त ने दुर्गा पूजा को लेकर सभी पूजा पंडाल के आसपास व प्रमुख मार्गों में सफाई कार्य तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. सभी पूजा पंडाल के मार्ग पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने व चापानल मरम्मत कराने को कहा. बताया कि पूजा पंडालों में पेयजल व डस्टवीन की सुविधा रहेगी. इसके लिये निगम के पदाधिकारियों काे सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर आवश्यकता के अनुसार काम करने को कहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम में 36 वार्ड हैं. सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए नगर निगम के कनीय अभियंता और नगर प्रबंधक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. सभी पदाधिकारी दो वार्डों में सफाई, बिजली समेत अन्य समस्याओं का समाधान करने का नेतृत्व करेंगे. इसके लिये पदाधिकारी और सफाई वार्ड जमादार समन्वय बना कर समस्या का समाधान करेंगे. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और अनिल कुमार पांडेय सभी कार्यों का निरीक्षण करेंगे. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि वार्ड में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने वाले वार्ड जमादार को निगम सम्मानित करेगा. निगम ने टॉल फ्री नंबर जारी किया : नगर आयुक्त ने दुर्गापूजा में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर तीन टीम गठित की है. इस टीम का टॉल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर सफाई समेत बिजली, पेयजल व खराब चापानल की मरम्मत की शिकायत मिलते ही टीम द्वारा समस्या का समाधान किया जायेगा. सफाई और फॉगिंग कार्य के लिए सफाई हेड जमादार दीपक गोस्वामी मोबाइ नंबर 7004825115, नगर प्रबंधक राजीव रंजन मो 9835901897 से संपर्क करेंगे. स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए कनीय अभियंता अविनाश कुमार मो 7050555931 और चापानल मरम्मत और टैंकर जलापूर्ति के लिए अरुण बाउरी मो नंबर 7250406773 पर संपर्क किया जा सकता है.शहर के किसी भी व्यक्ति द्वारा फोन पर समस्या की शिकायत की जायेगी, उस पर नगर निगम शीघ्र पहल करेगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण, कनीय अभियंता रामचंद्र प्रसाद, संजय सिंह, निरंजन सिंह समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें