एमडीए और पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में एमडीए और प्लस पोलियो अभियान को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 7:21 PM

बरकट्ठा.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में एमडीए और प्लस पोलियो अभियान को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने की. सीओ श्रवण कुमार झा, उपप्रमुख सुरजी देवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार, गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह शामिल हुए. डॉ रत्ना रानी ने कहा कि फाइलेरिया हाथी पांव बीमारी से बचाव के लिए एमडीए, आइडीए कार्यक्रम के तहत 10 से 25 अगस्त तक कार्यक्रम चलाया जायेगा. 10 अगस्त को सभी बूथ पर दवा दी जायेगी. जबकि 12 व 13 अगस्त को प्रखंड के सभी स्कूलों में दवा दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जायेगी. मौके पर डॉ निशांत बेक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुदूश अंसारी, प्रधान लिपिक सोनी रविदास, कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार, एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार, भवेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version