आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक

जिला आदिवासी छात्रावास में नौ अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 6:18 PM
an image

हजारीबाग.

जिला आदिवासी छात्रावास में नौ अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता अजय टोप्पो ने की. बैठक में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक, सचिव सुनील लकड़ा, उपाध्यक्ष सुशील ओड़िया, संयोजक रमेश कुमार हेम्ब्रोम, रवि लिंडा, ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष मनोज टुडू उपस्थित हुए. बैठक में आदिवासी दिवस शहर अखरा धूमकुड़िया भवन में धूमधाम से मनाने पर जोर दिया गया. साथ ही जिले के सभी प्रखंडों से लोगों को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय होंगे. बैठक मे जितवाहन भगत, अमीन कुजूर, प्रकाश होनहागा, बिरसा मुंडा, प्रतिमा उरांव, पायल तिर्की, प्रमिला मुर्मू, बिष्णु मुंडा, सुरेश हांसदा समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version