ग्राहक पंचायत का सदस्यता अभियान 31 तक

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का सदस्यता अभियान को लेकर परिसदन में सोमवार को बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:17 PM

हजारीबाग.

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का सदस्यता अभियान को लेकर परिसदन में सोमवार को बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अधिवक्ता गौरव सहाय ने की. संचालन सचिव बबलू कुमार ने किया. सदस्यता अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाचेगा. इस अभियान में ग्राहक पंचायत के सक्रिय सदस्य, चिकित्सक, शिक्षाविद, अधिवक्ता, पर्यावरणविद से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी व सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों को सदस्य बनाया जायेगा. विशेष अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति सदस्यता ग्रहण किया है उनके माध्यम से दूसरे सम्मानित व्यक्ति अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्य बन सकते हैं. बैठक में परिवहन उप सचिव संतोष गर्ग को पत्र सौंपा गया. पत्र में कहा गया है कि सभी तरह के वाहनों में यात्रियों को बिना नाम और वाहन नंबर का टिकट दिया जाता है. यह मोटर अधिनियम का उल्लंघन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version