संस्कृति को जीवित रखने के लिए नृत्य-संगीत जरूरी : पूर्व जिप सदस्य
करमा पूजा मिलन समारोह को लेकर रविवार को कटकमसांडी के पिपराही स्थित बिरसा उरांव के आवास पर बैठक हुई.
कटकमसांडी.
करमा पूजा मिलन समारोह को लेकर रविवार को कटकमसांडी के पिपराही स्थित बिरसा उरांव के आवास पर बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता ने की. करमा पूजा मिलन समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया. पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि आदिवासी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए नृत्य-संगीत जरूरी है. कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष मंगल उरांव को बनाया गया. मंगल उरांव ने बताया कि महोत्सव कटकमसांडी मिडिल स्कूल के मैदान में मनाया जायेगा. मौके पर मंगल मुंडा, महावीर उरांव, दीपक उरांव, संतोष भोक्ता, शिवा भोक्ता, संजय भोक्ता, मार्शल मुंडा, दिलीप कुजूर, सुखराम मुंडा, नागेश्वर भोक्ता, रूपू उरांव, ओजिर भोक्ता, कैलाश भोक्ता, कारू भोक्ता, सोमा मुंडा, नेमधारी सिंह भोक्ता, पवन मुंडा समेत आदिवासी समाज के लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है