आवेदन पर नि:शुल्क की जायेगी कानूनी सहायता

प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 4:32 PM

मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में 16 लाख का ऋण वितरण

दारू.

प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर लगा. उदघाटन जिला सत्र न्यायाधीश दीपक मल्लिक और जिप सदस्य गीता देवी ने किया. लोगों को कानूनी जानकारी दी गयी. किसी भी व्यक्ति को कानून की जानकारी व सहायता की जरूरत पड़े तो एक आवेदन जिला सेवा प्राधिकार हजारीबाग में आवेदन दें. जरूरतमंद व्यक्ति को नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. अधिवक्ता अनुज कुमार राय ने लोगों से सरकार से मिलने वाली कानूनी सहायता की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की. इस कार्यक्रम में महिला समूह के बीच 16 लाख का बैंक लिंकेज ऋण का चेक वितरण किया गया. अबुआ आवास के 10, पेंशन के 10 लाभुकों का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया. एक किसान को केसीसी कार्ड दिया गया. वहीं, समाज कल्याण द्वारा एक बच्चे का अन्न प्रासन्न, एक गर्भवती महिला की गोद भराई की गयी. कार्यक्रम में पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, जेसलपीएस समेत कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर बीडीओ अरुण रसीद, सीओ नवीन भूषण कुलू, पशुपालन पदाधिकारी बिमला कुमारी, राजकुमार, आशीष कुमार, नीलम, गंगा सागर समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version