पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण होता है कम : कुलसचिव

चंदवारा स्थित गवर्नमेंट डिग्री महाविद्यालय बरही में आइडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण सह सामाजिक जागरूकता के तहत मेगा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 7:18 PM

चंदवारा स्थित गवर्नमेंट डिग्री महाविद्यालय बरही में मेगा पौधरोपण कार्यक्रम

बरही.

चंदवारा स्थित गवर्नमेंट डिग्री महाविद्यालय बरही में आइडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण सह सामाजिक जागरूकता के तहत मेगा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता विभावि के कुलसचिव डॉ मुख्तार आलम ने की. कुलसचिव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता है. जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण का बहुत महत्व है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण का जो कार्यक्रम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया है इसके लिए आइडीएफसी भारत बैंक के सभी लोग काबिले-तारीफ हैं. कुलानुशासक डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि पौधरोपण करना आवश्यक है. डॉ जयप्रकाश आनंद ने कहा कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज को हर संभव वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी, ताकि कॉलेज अपनी नई ऊंचाइयों को छू सके. आइडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड सीएसआर हेड प्रवीण कुमार ने कहा कि हमलोग लगातार सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. संचालन कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने किया. मौके पर विभावि के डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ सुरेन्द्र कुशवाहा, डॉ विकास कुमार, डॉ बीरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ राजेन्द्र मिस्त्री, डॉ बलदेव राम प्राचार्य, डॉ मंसूर आलम फारूखी, रीजनल मैनेजर अनुज राय, बिजनेस मैनेजर मनोज तिवारी, सीएसआर मैनेजर जॉन पॉल, सीएसआर मयून कुमार, चंदवारा पूर्वी के मुखिया संजय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version