प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक, निकाली कलश यात्रा

रामदेव खरिका पंचायत के ग्राम कवालू स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एक दिवसीय रुद्राभिषेक यज्ञ सह कलश यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 5:17 PM
an image

दारू.

रामदेव खरिका पंचायत के ग्राम कवालू स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एक दिवसीय रुद्राभिषेक यज्ञ सह कलश यात्रा निकाली गयी. महिलाएं हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए कोनार नदी पहुंचीं. जल लेकर पुनः मंदिर पहुंचीं. मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा थे. दोपहर में भंडारा का आयोजन किया गया. मुख्य पुरोहित पंडित कामेश्वर शर्मा व मुख्य पुजारी सुशील सिंह, नीलम देवी थे. हर्ष अजमेरा ने प्राचीन शिव मंदिर में पहले दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की. मौके पर अर्जुन दास, प्रभात सिंह, कामेश्वर यादव, दशरथ यादव, रिशु सिंह, दीपक यादव, जगन्नाथ राणा, अजय साव, आशीष साव, शांतनु सिंह, वीरेंद्र यादव, संदीप गुप्ता, प्रदीप कुमार, आनंद गुप्ता, पंकज कुमार यादव, रवि यादव, पिंटू यादव, अभिषेक कुमार, दीपक शर्मा, राहुल कुमार, सोनू कुमार, रविदास एवं संतोष वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version