रामदेव खरिका कवालू में रुद्राभिषेक यज्ञ
रामदेव खरिका पंचायत के कवालू गांव में एक दिवसीय रूद्राभिषेक यज्ञ सोमवार को किया गया.
दारू.
रामदेव खरिका पंचायत के कवालू गांव में एक दिवसीय रूद्राभिषेक यज्ञ सोमवार को किया गया. कवालू के पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार होने और सोमवारी के अवसर पर यह यज्ञ का आयोजन हुआ. इसकी शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गयी. करीब 200 महिला श्रद्धालु मंदिर से कलश लेकर बाजे-गाजे के साथ कवालू कोनार नदी पहुंचे. आचार्य कामेश्वर पंडित, अखिलेश पंडित सहयोगियों के साथ जलाभिषेक कराया. ग्रामीणों के बीच भंडारा हुआ. यज्ञ के मुख्य पुजारी सुशील सिंह, पत्नी नीलम देवी पूजा में शामिल थे. यज्ञ सफल बनाने में योगेंद्र सिंह, अजय साव, वीरेंद्र यादव, प्रभात सिंह, संतानु सिंह, उदय सिंह, अर्जुन कुमार दास, सूर्यदेव प्रजापति, आनंद गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, कौलेश्वर गुप्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है