प्रोत्साहन योजना से बहन-बेटियां होंगी स्वावलंबी

मुख्यमंत्री बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को प्रखंड सभागार में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 6:41 PM
an image

इचाक.

मुख्यमंत्री बहन बेटी मई कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को प्रखंड सभागार में हुआ. अध्यक्षता उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार व संचालन बीडीओ संतोष कुमार ने किया. योजना का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थियों की पहचान व सूचनाओं के संग्रहण और प्रविष्टियों के सत्यापन से संबंधित जानकारी साझा की गयी. प्रज्ञा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन के लिए झारखंड सरकार ने शुरू की है. बैठक में उप प्रमुख सत्येन्द्र कुमार मेहता, मुखिया संघ के ज़िला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता, मुखिया सिकंदर मेहता, मीना देवी, काजल देवी, उमेश प्रसाद, नंदकिशोर मेहता, निशु कुमारी, मोदी कुमार, किरण देवी,बीस सूत्री सदस्य दिगम्बर कुमार मेहता, पंचायत समिति सदस्य केदार मेहता, विक्की धवन, प्रियंका कुमारी, महेंद्र पांडे, मनोहर कुशवाहा, रानी देवी, प्रदीप मेहता, विनय कुमार, पंचायत सचिव अमरदीप रावत, शालिनी सुमन, राजेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद मकसूद आलम, सतनारायण उरांव, सेविका सविता देवी, सुषमा देवी, रिंकू सिंह, मधु देवी, रीता देवी, सुमित्रा देवी, बबीता कुमारी, मालती देवी, पूर्व मुखिया महेंद्र कुमार दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version