बरही.
बरही में बुधवार को मुहर्रम के यौमे असुरा का जुलूस निकाला गया. जुलुस में कोनरा सादी मुहल्ला, थाना मुहल्ला, आज़ाद मुहल्ला, दरगाह मुहल्ला, थाना मुहल्ला, चौक मुहल्ला, साकरी मुहल्ला, तार बंगला, बेराहिल, जीटी रोड मुहल्ला, बरहीडीह, मल्लाह टोली, धमना, लश्करी व छोटकी बरही के अखाड़े, गेट व ताज़िया शामिल थे. या अली, हासन-हुसैन व शहीदे कर्बला जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे. ब्रह्मोस मिसाइल, आज़ाद मुहल्ला के हैदरी तलवार की झांकी सहित कई अखड़ो की आकर्षक झांकियां लोगों को ध्यान आकर्षित किया. विभिन्न अखाड़ो के खिलाड़ियों ने लाठी व तलवारबाजी के एक से बढ़कर करतब दिखाए. बरही अनुमंडल अधिकारी जोहन टूडू, डीएसपी सुरजीत कुमार, बीडीओ क्रिस्टिना ऋचा इंदवार, सीईओ रामनारायण ख़लखो, थाना प्रभारी चन्द्रेशेखर कुमार समेत अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ जुलुस के साथ साथ चल रहे थे. सदभावना मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी, सुनील साव, गणेश यादव, उदय केसरी, प्रखंड प्रमुख मनोज रजक, मुखिया सिकंदर राना, यास्मीन तबसुम, बीस सूत्री अध्यक्ष इक़बाल रजा, निजामुद्दीन अंसारी, अब्दुल मन्नान वारसी, छोटन ठाकुर, भगवान केसरी सहित कई जनप्रतिनिधि जुलुस में शामिल थे. मुहर्रम कमेटी ने प्रशासनिक अधिकारी व शांति समिति के सामाजिक कार्यकर्ताओं को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है