महाविद्यालय में वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पर कार्यक्रम

दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बनासो में जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग द्वारा वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:59 PM

विष्णुगढ़.

दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बनासो में जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग द्वारा वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में सीएचसी विष्णुगढ़ के अर्जुन कुमार साव ने प्रशिक्षुओं को फाइलेरिया रोग विषय पर जानकारी दी. प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता आवश्यक है. मौके पर सहायक प्राध्यापिका स्वर्णा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक अशोक झा, प्रवीण कुमार जायसवाल, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी, डॉ सतीश चंद्र यादव, जयपाल राणा, डॉ अम्बरीश कुमार दुबे, डॉ विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कुमार पाठक, सीमा, बबली कुमारी, ओमकर नाथ शर्मा, वीरेन्द्र देव, शशि भूषण देव, राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार वर्मा, छबि राम सिंह, अजीत कुमार, भुनेश्वर महतो, संतोष कुमार, विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, प्रकाश कुमार, आजाद समेत कई प्रशिक्षु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version