शिक्षण सामग्रियों का नियमित उपयोग कराने का निर्देश

बीआरसी भवन बरकट्ठा में बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम और रूम टू रीड के संयुक्त प्रयास से त्रिमासिक समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 4:14 PM
an image

बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम और रूम टू रीड की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक

बरकट्ठा.

बीआरसी भवन बरकट्ठा में बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम और रूम टू रीड के संयुक्त प्रयास से त्रिमासिक समीक्षा बैठक हुई. बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत वर्तमान में विद्यालयों की दैनिक कार्य योजना की समीक्षा व मासिक कार्य योजना पर चर्चा हुई. सभी संकुल साधनसेवी व शिक्षकों को उपलब्ध दैनिक कार्ययोजना के अनुरूप कक्षा एक को तीसरा से पांचवां सप्ताह व कक्षा दो को छह से आठवां सप्ताह के दैनिक गतिविधि को भरने लिए प्रेरित करने कहा गया. संकुल साधन सेवियों को अनुश्रवण के दौरान शिक्षकों को सन्दर्शिका के अनुरूप विधिवत भाषा का 90 मिनट कक्षा संचालन करने, शिक्षक सन्दर्शिका, नयी किरण वर्कशीट, झिलमिल, एफएलएन किट व रूम टू रीड से प्राप्त शिक्षण सामग्रियों को नियमित उपयोग कराने के लिए कहा गया. एफएलएन कक्षा के अतिरिक्त बच्चों को सीवी ग्रिड, ब्लेंडिंग व स्वतंत्र पठन समय की गतिविधियों पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रशिक्षक मनीष कुमार, सीआरपी रामकृष्ण पांडेय, अर्जुन प्रसाद, चौधरी परमानंद पांडेय, अनंत पांडेय, शशि भूषण कुमार सिंह, फलजीत राणा, विनोद कुमार शर्मा, एमआइएस कोऑर्डिनेटर आसिफ अली समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version