क्विज में राधाकृष्णन हाउस और स्केच में संजय बने विजेता
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में मंगलवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर क्विज और स्केच कंपीटिशन हुआ.
हजारीबाग.
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में मंगलवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर क्विज और स्केच कंपीटिशन हुआ. प्रशिक्षुओं ने सामान्य ज्ञान की प्रतिभा का परिचय दिया. स्केच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर बनाकर कोरे कागज पर कल्पनाओं की उड़ान भरी. क्विज में राधाकृष्णन हाउस प्रथम, रूसो हाउस द्वितीय और विवेकानंद हाउस तृतीय स्थान पर रहा. वहीं, स्केच कंपीटिशन में प्रशिक्षु संजय कुमार प्रथम, श्रुति पास्कल दूसरे और प्रीति कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. क्विज स्मार्ट क्लास और स्केच कंपीटिशन मल्टीपरपस हॉल में आयोजित किया गया. सहायक प्राध्यापिका रचना कुमारी और स्नेहलता खलखो की देखरेख में कंपीटिशन कराया गया. इसमें डॉ मीरा कुमारी, वर्षा कुमारी, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है