सरकार आपके द्वार से संबंधित लंबित मामले का जल्द समाधान करें सीओ

आधारभूत संरचना और कोल कंपनी से संबंधित भू-अर्जन की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 7:36 PM
an image

अपर समाहर्ता और भू-अर्जन पदाधिकारी ने सभी सीओ को दिये निर्देश

कोल कंपनी से संबंधित भू-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक

हजारीबाग.

आधारभूत संरचना और कोल कंपनी से संबंधित भू-अर्जन की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता अपर समाहर्ता संतोष सिंह और भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार सिंह ने की. सभी प्रखंड के सीओ, कर्मचारी और कोल कंपनी के प्रतिनिधियों से योजनाओं की स्थिति व प्रगति की जानकारी ली. पीजी पोर्टल से संबंधित प्रतिवेदन, ई-रिवेन्यू कोर्ट, प्रखंडवार सीमांकन, नामांतरण, आरसीएमएस ऑनलाइन रिपोर्ट, ऑनलाइन लगान वसूली, जीएम लैंड सर्वे पोर्टल की स्थिति, परिशोधन पोर्टल, सरकार आपके द्वार, कृषि गणना फेज-दो और फेज-तीन से संबंधित, अंतर्विभागीय निःशुल्क भूमि हस्तांतरण, अंतर्विभागीय सशुल्क भूमि हस्तांतरण, अवैध जमाबंदी, ख़ातियानी रैयत के उत्तराधिकारियों, आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज, वन अधिकार पट्टा का निष्पादन, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, अधिग्रहित भूमि का दाखिल खारिज निष्पादन की समीक्षा की गयी. सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि सरकार आपके द्वार से संबंधित लंबित मामलों का तत्परता से निष्पादन किया जाय. विष्णुगढ़, डाडी, दारू और पदमा प्रखंड में राजस्व अभिलेखों में संशोधन, परिमार्जन के सबसे अधिक लंबित मामले पाये गये. अपर समाहर्ता ने सीओ को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.

गैरमजरुआ भूमि को चिह्नित करने का आदेश :

गैरमजरुआ भूमि को चिह्नित करने, परिशोधन पोर्टल से प्राप्त शिकायतों में राजस्व कागजातों व स्थल जांच के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में टोकीसूद नॉर्थ कोल परियोजना, रोहने कोल परियोजना, जुडको पेयजल आपूर्ति योजना, पीएमजी पोर्टल पर आधारित योजनाओं की वर्तमान स्थिति और भू-अर्जन से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई. मौके पर एलआरडीसी सदर राजकिशोर प्रसाद, एलआरडीसी बरही अजय भगत, सभी सीओ, कई कर्मचारी सहित कोल कंपनी के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version