डीएवी सीनियर विंग में सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध पर सेमिनार
हजारीबाग.
डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग में साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा पर सेमिनार हुआ. शुभारंभ डीएसपी अनुभव भारद्वाज, पूजा कुमारी, प्रभारी प्राचार्या कविता पांडेय, डिसिप्लीन इंचार्ज किरण मिश्रा, विद्यालय प्रशिक्षण नोडल हेड अश्विनी कुमार ने किया. प्रभारी प्राचार्या ने अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि दोनों विषय हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है. अनुभव भारद्वाज ने कहा कि उन्हें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी वाहन नहीं चलाये. वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न केवल यातायात नियमों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि सुरक्षा का रखवाली भी है.वाहन चलाते समय कभी भी अप्रिय दुर्घटना घट सकती है. इसलिए बचाव हमारी समझदारी है. पुलिस उपाधीक्षक पूजा कुमारी ने कहा कि अनजान कॉल और लिंक पर ध्यान नहीं दे. उन्हें सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के ऐसे संदेशों को लाइक नहीं करना चाहिए जो किसी व्यक्ति या समुदाय को चिढ़ाते हो. कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक मनोज कुमार खंडेलवाल, आइटी प्रमुख भरत साह, सी दास, एनएन. पांडे और अन्य लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई. संचालन हनी चंद्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है