चरित्र निर्माण करता है हिंदी भाषा : डॉ सुबोध

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में गुरुवार को संगोष्ठी हुई. विषय हिन्दी भाषा की वर्त्तमान समय में प्रासंगिकता था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 5:31 PM
an image

प्रबंधन विभाग में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी

हजारीबाग.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में गुरुवार को संगोष्ठी हुई. विषय हिन्दी भाषा की वर्त्तमान समय में प्रासंगिकता था. अध्यक्षता कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार अग्रवाल ने की. मुख्य वक्ता डॉ केके गुता ने प्रबंधन में हिंदी भाषा के महत्व को समझाया. उन्होंने बताया कि हमारे व्यक्तित्व का निर्माण में हमारे साहित्य का महत्वपूर्ण स्थान है. डॉ केदारनाथ सिंह ने कहा हिन्दी रोजगार की भाषा है. यह अभिव्यक्ति की भाषा है. डॉ सुबोध सिंह ने कहा हिन्दी भाषा शक्तिशाली भाषा है, जो चरित्र निर्माण कर सकता है. हमारी भाषा है जो डाकू को भी संत बनाने की क्षमता रखता है. डॉ अरुण कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने हिन्दी साहित्य का मनन करना जरूरी है. डॉ संतोष कुमार सिंह ने हिन्दी दिवस की उत्पति की विस्तृत जानकारी दी. मंच संचालन डॉ मृत्युंजय प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मीता सिंह ने किया. कार्यक्रम में एमसीए से डॉ संतोष सिंह, एमबीए से डॉ सरोज रंजन समेत अन्य विभागों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version