एसबीएम बीएड कॉलेज में व्याख्यान माला
हजारीबाग.
एसबीएम और एसआरएसए टीटीसी हजारीबाग के सहयोग से एसबीएम बीएड कॉलेज में व्याख्यान माला हुआ. पांचवें दिन प्रशिक्षुओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी. महाविद्यालय के सचिव डॉ समाप्ति कुमार पॉल, प्राचार्य डॉ शशिकांत यादव व महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने पांचवें दिन स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. मुख्य वक्ता डॉ वैभवी गवारिकर, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पंकज कुमार ने उनकी शैक्षिक उपलब्धियों, जीवन से संबंधित उपलब्धियों के बारे में बताया. मुख्य वक्ता डॉ वैभवी गवारिकर ने प्रकरण प्रभावी कक्षा प्रबंधन के लिए रणनीतियां की मुख्य विषय-वस्तु पर ध्यान केंद्रित कराया. कहा कि कक्षा प्रबंधन का अर्थ विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाना नहीं है, बल्कि ऐसा माहौल बनाना है, जिसमें बच्चे निर्भिक होकर आपके पास आये. मंच संचालन प्रशिक्षु विद्या सागर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका श्यामली सलकर ने किया. सफल बनाने में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक अमित सिंह, डॉ परीक्षित लायक, संगीत शिक्षक सुबोध कुमार दुबे, रविकांत मणि, संजय कुमार, श्वेता कुमारी, मंजरी कुमारी, तकनीकी सहायक प्रितेश कुमार, विष्णु प्रसाद के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मी में विवेक कुमार रवि, सुधीर कुमार, रवि शंकर प्रसाद का योगदान सराहनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है