पीवीटीजी के लिए लगाया विशेष शिविर में स्वास्थ्य की जांच

जमुनियातरी में प्रशासन द्वारा पीवीटीजी के लिए विशेष शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 4:35 PM
an image

चौपारण.

जमुनियातरी में प्रशासन द्वारा पीवीटीजी के लिए विशेष शिविर लगाया गया. बीडीओ सीमा कुमारी ने बिरहोर बच्चों का अन्न प्रासन्न व गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी करायी. उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल बांटी. आधार कार्ड नहीं रहने पर उनका आवेदन भरा गया. आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़वाया गया. नवजात बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया. कल्याण विभाग द्वारा पेंशन के लिए आवेदन लिए गए. बीडीओ ने बताया उप विकास आयुक्त के निर्देशन में सभी पीवीटीजी क्षेत्रों में 19 जुलाई से 26 तक विशेष शिविर लगाकर समस्याओं का ऑन द स्पॉर्ट समाधान किया जाना है. शिविर में बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, जेएस एलपीएस के अलावा अन्य विभाग के कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version