योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू
प्रखंड सभागार में प्रथम चरण का मुखिया, पंचायत, सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.
बड़कागांव.
प्रखंड सभागार में प्रथम चरण का मुखिया, पंचायत, सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. प्रथम चरण में प्रखंड के घर गरसुला, महुगाई कला, चौपदारबलिया, आंगो, बड़कागांव पूर्वी, बादम, सिंदुआरी, सांढ, चंदौल, नयाटांड़, तलसवार, उरीमारी, सिरमा व हरली कुल 14 पंचायत के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है. प्रशिक्षण में पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण का देखरेख प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार व प्रशिक्षक मुखिया अनिकेत नायक हैं. प्रथम दिन के प्रशिक्षण में चौपदारबलिया के मुखिया पूजा कुमारी, आंगो के नीलम मिंज, हरली के कविता देवी, सिंदूआरी के उप मुखिया भाग्यवती देवी, सांढ सुलेखा कुमारी, तलसवार के मुखिया गीता देवी के अलावा पंचायत सचिव रंजू कुमारी, संगम कुमारी, गोपाल कुमार, धीरज कुमार सिंह, जगन्नाथ सिंह यादव, मुकेश कुमार, अलका कुमारी, जयप्रकाश पांडेय, स्वाति कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है