मैं विधवा आदिवासी महिला हूं, पैसा नहीं दिया तो सूची से नाम काट दिया
शिलाडीह पंचायत के ग्राम लगनवा की आदिवासी महिला ने अबुआ आवास में पैसा नहीं देने पर सूची से नाम काटने का आरोप लगायी है.
अबुआ आवास की सूची से नाम हटा, सीएम से लगाई गुहार
बरकट्ठा.
शिलाडीह पंचायत के ग्राम लगनवा की आदिवासी महिला ने अबुआ आवास में पैसा नहीं देने पर सूची से नाम काटने का आरोप लगायी है. दुलारी देवी पति स्व बबलू टुडू ने मुख्यमंत्री सचिवालय रांची में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. आवेदन में लिखा है कि मैं गरीब आदिवासी विधवा महिला हूं. पति की चार माह पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गयी. छोटे-छोटे बच्चे हैं. सभी की उम्र दस वर्ष से कम है. मेरे पति घर के एक मात्र कमाने वाले सदस्य थे. मेरा मिट्टी का कच्चा खपरैल मकान है. मैंने जनता दरबार में अपना फाॅर्म जमा किया और मेरा नाम अबुआ आवास सूची में चढ़ गया था. नंबर 70, एकनोलेजमेंट नंबर 4578924 था. आवास जांच के लिए पंचायत सेवक गौरव सिन्हा और बीएफटी अरुण हितैशी ने मुझसे दस हजार रुपये की मांग की थी़ पैसा नहीं देने पर मेरा नाम सूची से हटा दिया गया. इसकी शिकायत पूर्व में डीसी नैंसी सहाय और बीडीओ से कर चुकी हूं, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूर होकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है