भाईचारे का संदेश देने के लिए दौड़ा हजारीबाग

जिला प्रशासन की ओर से बुधवार की सुबह एकता सह सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ कनहरी से सुबह 7:00 बजे शुरू हुई, जो कर्जन ग्राउंड पहुंच कर समाप्त हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 3:39 PM

दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

हजारीबाग.

जिला प्रशासन की ओर से बुधवार की सुबह एकता सह सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ कनहरी से सुबह 7:00 बजे शुरू हुई, जो कर्जन ग्राउंड पहुंच कर समाप्त हुई. सद्भावना दौड़ में जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी, कई जनप्रतिनिधि, ओलिंपिक संघ के सदस्य, जिला मुख्यालय के सभी स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी व खिलाड़ियों के अलावा आम लोग भी शामिल हुए और एकता व भाईचारे का संदेश दिया. एकता सह सद्भावना दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.जूनियर गर्ल्स में संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल की अनोखी कुमारी, सलोनी कुमारी, मधु कुमारी और डीएवी पब्लिक स्कूल की अनु कुमारी, वंदना कुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सीनियर बालिका वर्ग में सीएम स्कूल हजारीबाग की नेहा कुमारी, दीपिका खलखो, नेहा लकड़ा और संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल की रूबी कुमारी, उषा कुमारी एवं डिग्री कॉलेज बरही की सोनाली कुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जूनियर बालक वर्ग में उत्क्रमित मवि डांटोकला के सनी कुमार, जिला स्कूल के अरुण कुमार, संत रॉबर्ट स्कूल के अमित मृघा, रामप्रवेश सिंह, रोहित मरांडी और डीएवी पब्लिक स्कूल के विवेक कुमार को सम्मानित किया गया. सीनियर बालक वर्ग में प्लस टू उवि बड़कागांव के अंशु कुमार महतो, मार्खम कॉलेज के डबलू कुमार, संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल के विपिन कुमार, माउंट एग्माउन्ट स्कूल के विकास कुमार, जिला स्कूल के बबलू कुमार और संत रोबर्ट प्लस टू इंटर कॉलेज के प्रशांत लागुरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. दौड़ के सफल आयोजन में शामिल एसडीओ शैलेंद्र कुमार, डीपीआरओ रोहित कुमार, डीइओ प्रवीण रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी और सदर सीओ मयंक भूषण को भी मोमेंटो प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version