हजारीबाग.
एसबीएम और एसआरएसए टीटीसी के सहयोग से एक सप्ताह तक व्याख्यान माला का आयोजन एसबीएम कॉलेज में किया जा रहा है. चौथे दिन प्रशिक्षुओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति की. महाविद्यालय के सचिव डॉ समाप्ति कुमार पाल, प्राचार्य डॉ शशिकांत यादव और महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. मुख्य वक्ता डॉ अंशु माथुर, अमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अमिटी विश्वविद्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश का परिचय महाविद्यालय के समन्वयक अमित सिंह ने शैक्षिक उपलब्धि, जीवन से संबंधित उपलब्धियों के बारे में बताया. मुख्य वक्ता डॉ अंशु माथुर ने छात्रों की सहभागिता और अभिप्रेरणा पर सूचना सम्प्रेषण तकनीकी का प्रभाव को विस्तृत से बताये. मंच संचालन प्रशिक्षु स्वीटी कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक पंकज कुमार ने किया. कार्यक्रम में डॉ परीक्षित लायक, संगीत शिक्षक सुबोध कुमार दुबे, रविकांत मणि, संजय कुमार, श्वेता कुमारी, मंजरी कुमारी, तकनीकी सहायक प्रितेश कुमार, विष्णु के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मी में विवेक कुमार रवि, सुधीर कुमार, रवि शंकर का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम सहायक प्राध्यापिका डॉ सुषमा कुमारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है