टाटीझरिया.
खैरा जंगल में एक जंगली हाथी पिछले 15 दिनों से बीमार है. आगे के दाहिने पैर में जख्म होने के कारण हाथी ठीक से चल नहीं पा रहा है. वन विभाग द्वारा ज़ख्मी हाथी का इलाज 10 अगस्त को दारू जंगल में किया था. इसके बाद हाथी थोड़ा स्वस्थ दिखा. वनपाल विद्याभूषण ने बताया कि हाथी के पैर में जख्म होने के कारण वह ज्यादा चल नहीं पा रहा है. लोगों को जंगल जाने पर रोक लगाया गया है. जख्मी हाथी का इलाज ओरमांझी बिरसा जैविक उद्यान के डाॅक्टर की सलाह के अनुसार किया गया. दवा देने के बाद हाथी स्वस्थ दिखाई दे रहा है. जख्मी हाथी की देखरेख वनपाल विद्याभूषण, वनरक्षी गोपी पासवन समेत छह सदस्य कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है