फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का एक डोज जरूर लें : आयुुक्त

हजारीबाग सूचना भवन में मंगलवार को नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 5:54 PM

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला

हजारीबाग.

हजारीबाग सूचना भवन में मंगलवार को नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला हुई. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का एक डोज जरूर लें. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ कपिल मुनी ने बताया कि 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. 10 अगस्त को बूथ पर अभियान की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि तीन वर्षों तक दवा का डोज लगातार दिया जायेगा़ इसके लिये नगर आयुक्त ने वार्ड जमादार और स्वास्थ्य कर्मियों को इसका प्रचार-प्रसार करने काे कहा है. बताया कि बरसात के दिनों में खाली बर्तन, टायर, नारियल की खोपड़ी में पानी जमा न होने दें, क्योंकि पानी जमा होने पर ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं. उन्होंने नारियल की बिक्री करने वालाें को कहा है कि नारियल पानी पीने के बाद नारियल के अवशिष्ट को चार भाग में काट कर फेंके़ इसका अनुपालन नहीं करने पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा़

नगर आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सभी मुख्य सड़क की साफ-सफाई, महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई व सजावट करने का निर्देश दिया़ कार्यशाला में उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल पांडेय, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, राजीव रंजन, लेमांशु कुमार, मो महफूज आलम, निरंजन सिंह, दीपक कुमार, सभी जमादार, मैमूर सुल्तान, सभी टिपर चालक के अलावा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, प्रशिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version