चलकुशा. प्रखंड के गोपीडीह गांव में तीन दिसंबर की शाम कुआं में डूबने से 29 वर्षीय राम बाबू मालाकार (पिता राजू मालाकार) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया गया है कि राम बाबू अपने मकान स्थित कुएं पर स्नान करने गया था. पैर फिसलने की वजह से वह कुआं में जा गिरा. शोर-शराबा सुन कर आसपास के लोग कुएं के पास पहुंचे और उसे कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक अपने पीछे मां, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है. सूचना पर समाजसेवी रवि निराला, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, दिनेश सिंह, बिंदेश्वर यादव, केदार यादव, लखन साव, इंद्रदेव यादव, तुलसी यादव, अशोक दास, निर्मल यादव पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
सब्जी बेच कर बाइक से लौट रहे वृद्ध हादसे में घायल
टाटीझरिया. हजारीबाग-बगोदर मुख्य सड़क एनएच 522 टाटीझरिया के होटल प्रधान जी के समीप एक वृद्ध लूना बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी पहचान परमेश्वर महाते (60) के रूप में की गयी, जो झरपो के रहने वाले हैं. बताया गया कि वे बुधवार की शाम 3.30 बजे टाटीझरिया से सब्जी बेच कर बाइक (जेएच02-एएन 2305) से घर लौट रहे थे. इसी दौरान होटल प्रधान जी के समीप चक्कर खाकर गिर गये. उनके सिर पर चोट आयी. उन्हें मां सती आरोग्यम अस्पताल लाया गया.जिप सदस्य घर लौटी,,पति से नाराज होकर रिश्तेदार के यहां चली गयी थी
बरही. बरही पश्चिमी जिला परिषद सदस्य प्रीति गुप्ता बुधवार की सुबह अपने घर लौट आयी. उन्हें बरही थाना की पुलिस गया से बरही लेकर आयी. उन्होंने पुलिस को बताया कि पति की बातों से नाराज होकर वह अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गयी थी. इसी बीच पता चला कि परिवार के लोग परेशान हैं, तब घर लौटने का निर्णय लिया. बरही पुलिस को फ़ोन कर पूरी बात बतायी व घर लौटने मे सहयोग करने की अपील की. उनकी अपील पर पुलिस ने घर लौटने में उनकी मदत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है