दुखद: हजारीबाग-हुरहुरू मार्ग पर कलावती अस्पताल के समीप सड़क हादसा हजारीबाग. हजारीबाग-हुरहुरू मार्ग स्थित कलावती अस्पताल के निकट गुरुवार की सुबह 9.15 बजे दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. उसकी पहचान 25 वर्षीय धर्मवीर सोनी (पिता सत्यनारायण सोनी) के रूप में की गयी, जो शहर के शिवपुरी मुहल्ला का रहने वाला था. घटना के बाद दूसरा बाइक सवार भाग निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक अपाची बाइक (जेएच 02एवाई-6371) से कारगिल पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. इसी क्रम में दूसरी ओर से एक बुलेट बाइक गुजर रही थी. दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हुई, जिससे अपाची सवार युवक करीब 10 फीट दूर जा गिरा. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हाे गया. स्थानीय लोग और बड़ी बाजार पुलिस की सहायता से उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. बड़ीबाजार टीओपी प्रभारी बिट्टू रजक ने बताया कि अपाची सवार युवक धर्मवीर सोनी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. टक्कर के बाद वह सिर के बल पर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोट लगी और उसकी जान चली गयी. उन्होंने कहा कि अगर वह हेलमेट लगाये रहता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है