24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में मंगलवार की शाम युवा आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ.

सड़क पर उतरे हजारों युवा, राज्य सरकार का जमकर किया विरोध

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में मंगलवार की शाम युवा आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. आक्रोश रैली मटवारी गांधी मैदान से शुरू होकर कोर्रा चौक, बाबूगांव होते हुए डिस्टिक मोड़ पहुंचकर समा में बदल गयी. इसमें जमकर विरोध किया गया. युवाओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. युवाओं ने परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि की सीजीएल परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है. इसके कारण योग्य छात्र हक से वंचित रह जायेंगे.

यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़ : हर्ष

भाजपा नेता हर्ष अजमेरा युवाओं के इस प्रदर्शन में सहयोग किया. कहा कि इस परीक्षा के जरिये राज्य के होनहार और मेहनती युवाओं का भविष्य तय होना था, लेकिन इतनी बड़ी धांधली में राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो गंभीर समस्या है. हमारे युवा देश के भविष्य हैं. इस प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भाजपा पूरी तरह से छात्रों के साथ है. युवाओं ने मांग की है कि परीक्षा की जांच कराई जाय और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें