केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार ओपी अंतर्गत जोरदाग गांव के मुंडा टोली में आपसी विवाद में सुकर मुंडा (पिता स्व रघु मुंडा) पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया है, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार की है. इस संबंध में घायल की पत्नी ने केरेडारी थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना को दिये आवेदन में कहा है कि जोरदाग गांव के राजकुमार मुंडा, छठू मुंडा, बिनोद मुंडा ( तीनो के पिता बीफा मुंडा), रूपेश मुंडा (पिता राजकुमार मुंडा) ने मेरे पति सुकर मुंडा को कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया है, उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. बताया कि सुकर मुंडा एनटीपीसी के अधीनस्थ जोरदाग करीवाआम के पास काम कर रहा था. उसी क्रम में उक्त चार लोगों ने जाकर मारपीट कर दी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. पगार ओपी पुलिस ने चारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
दुकान से 59 हजार नकद व शराब की चोरी
चौपारण. चतरा रोड स्थित डोमादाड़ी के पास संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान में छह जनवरी की देर रात शराब सहित नकद 59 हजार रुपये की चोरी हो गयी. मुख्य द्वार के शटर में लगा ताला तोड़ कर दुकान में चोर प्रवेश कर गये, जहां काउंटर में सेल का रखा 27,350 रुपये, 18 बोतल शराब एवं एक कार्टून बियर लेकर चलते बने. घटना के समय गार्ड ठंड के कारण सो गया था. मंगलवार की सुबह जब विक्रेता दुकान पहुंचा, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. तलाशी करने पर पता चला कि नकद व शराब गायब है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है