आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

बरकट्ठा. आदिवासी विकास उच्च विद्यालय, शिलाडीह के विद्यार्थियों ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष स्कूल से 550 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इसमें

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 5:07 PM

बरकट्ठा.

आदिवासी विकास उच्च विद्यालय, शिलाडीह के विद्यार्थियों ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष स्कूल से 550 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इसमें 530 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. प्रथम श्रेणी से 363, द्वितीय श्रेणी से 163 और तृतीय श्रेणी से चार छात्र उत्तीर्ण हैं. इसमें विद्यालय के छात्र मनोज कुमार ने 452 अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर रहे. दूसरे स्थान पर लक्ष्मी कुमारी व अनीशा कुमारी ने क्रमशः 450 अंक, सुप्रिया कुमारी 449 अंक, ऋतिक कुमार व सागर कुमार ने क्रमशः 446 अंक, संदीप कुमार 445 अंक, अंजली कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है. इसकी जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक मुजीब अंसारी ने दी है.

Next Article

Exit mobile version