11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा और मोटरसाइकिल टक्कर में युवक की मौत, एक घायल

केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग बूढ़ी मइया गंगटिया गड्ढा के पास हाइवा (जेएच13सी-3220) और बाइक की टक्कर में अभिषेक पांडेय 22 वर्ष पिता विजय पांडेय की मौत हो गयी.

केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग 18 घंटा बाद जाम हटा

प्रतिनिधि, हजारीबाग

केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग बूढ़ी मइया गंगटिया गड्ढा के पास हाइवा (जेएच13सी-3220) और बाइक की टक्कर में अभिषेक पांडेय 22 वर्ष पिता विजय पांडेय की मौत हो गयी. घटना 25 सितंबर की शाम लगभग 7.30 बजे हुई. युवक चौपारण के पांडेबारा गांव का रहनेवाला था. इस दुर्घटना में चतरा जिला के लोढ़ा गांव निवासी कृष्णा यादव पिता शंकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया. अभिषेक पांडेय बड़कागांव प्रखंड में बजाज फाइनांस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था. दोनों स्प्लेंडर बाइक से टंडवा से बड़कागांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच केरेडारी टंडवा मुख्य पथ बूढ़ी मइया गंगटिया के पास घटना हुई. घटना के बाद केरेडारी टंडवा मुख्य पथ को जाम कर दिया गया. जाम गुरुवार दोपहर तीन बजे तक रहा. पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने के लिए बड़कागांव अनुमंडल पुलिस इंस्पेक्टर, अनिल कुमार सिंह, केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार, प्रमुख सुनीता देवी, पेटो पंचायत के पंसस अरविंद साव, मुखिया कोशिल्या देवी, गुरुदयाल साव, प्रेमरंजन पासवान, जेएलकेएम के बालेश्वर कुमार, लीलाधन प्रजापति, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम व सर्व ब्राह्मण समाज टंडवा के उपेंद्र पांडेय (राहम) अजीत पांडेय ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रगति, पीएनएम व रित्विक कंपनी से बातचीत की. वार्तालाप के बाद मृतक के परिजन को आर्थिक सहयोग के रूप में साढ़े चार लाख रुपये और घायल को समुचित इलाज के लिए एक लाख रुपये मुआवजा राशि दी गयी. इसके बाद जाम हटा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें