पोस्को एक्ट मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

इचाक पुलिस ने लोहसिंघना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:26 PM

इचाक. पोस्को एक्ट मामले में फरार अभियुक्त संजय राम (पिता वासुदेव राम, मंडई, थाना लोहसिंघना,) को इचाक पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह दो साल से फरार था, जिसकी तलाश इचाक पुलिस कर रही थी. गुप्त सूचना पर इचाक पुलिस ने लोहसिंघना पुलिस के सहयोग से छापामारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

महिला अधिवक्ता गुरुवचन कौर का निधन

हजारीबाग. हजारीबाग बार एसोसिएशन के वरीय महिला अधिवक्ता गुरुवचन कौर (85) का निधन बुधवार को मिशन रोड स्थित उनके आवास में हो गया. वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. गुरुवार को गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. यह जानकारी बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार ने दी.

महिला लापता, सदर थाना मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

हजारीबाग. सदर थाना क्षेत्र की दिव्या देवी (27) सात जनवरी से लापता है. वह सिंदूर प्रेमनगर अपने घर से सदर प्रखंड किसी काम के लिए गयी थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. इस संबंध में परिजनों ने सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है.

पारिवारिक विवाद में मारपीट,,पति-पत्नी घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के पेंसरा में पारिवारिक विवाद में मारपीट की हुई घटना में पति-पत्नी घायल हो गये. मारपीट की घटना मंगलवार की रात को हुई, जिसमें जगदीश रविदास (54) तथा उनकी पत्नी मनवा देवी (49) घायल हो गयीं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

बैंक जा रही महिला का पर्स काट कर दो लाख की चोरी

हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानो फोरलेन ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को ऑटो में सवार एक महिला का पर्स काट कर चोरों ने दो लाख रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला चानो की सरोज देवी ने मुफस्सिल थाना मे आवेदन दिया है. इसके अनुसार भुक्तभोगी महिला डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दो लाख रुपया जमा करने के लिए घर से निकली थी. वह ऑटो से बैंक ऑफ इंडिया जा रही थी. इसी दौरान हरणगंज में दो महिलाएं एक बच्चा के साथ ऑटो में सवार हुई. कुछ दूर पहुंचने के बाद दोनों महिला ऑटो से उतर गयी. भुक्तभोगी महिला जब बैंक पहुंची, तो उसने अपना पर्स देखा, तो पर्स कटा हुआ था और उसमें रखे रुपये गायब थे. भुक्तभोगी महिला बैंक ऑफ इंडिया के समीप रोने लगी. भुक्तभोगी महिला के अनुसार, ऑटो मे बैठी दोनों महिलाओं ने उसका पर्स काट कर रुपये की चोरी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version