हजारीबाग: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हजारीबाग में ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है. घटना के बाद ट्रेलर के चक्के में फंसे बाइक सवार को चालक ने काफी दूर तक घसीट लिया.
हजारीबाग : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा शनिवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार हजारीबाग से बगोदर की ओर जा रही ग्लैमर मोटर साइकिल को पीछे से आ रही ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रेलर के चक्के में फंसे बाइक सवार को चालक ने काफी दूर तक घसीट लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक युवक अपने ससुराल बरही से घर वापस लौट रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने काफी दूर तक घसीट ले गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
Also Read: हजारीबाग में बालू लदा हाइवा ने चार लड़कियों को लिया चपेट में, दो की स्थिति गंभीर
हादसे की सूचना मिलने के बाद बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य भुनेश्वर केवट, अंचल सचिव शेर मोहम्मद, पूर्व मुखिया बसंत साव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. वहां मौजूद लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक विनोद सिंह ने मुआवजे को लेकर बरही एसडीओ से फोन पर बात की. इसके बाद जब प्रशासन से मुआवाजे का आश्वासन मिला तब जाकर जाम हटा.
Also Read : हजारीबाग: फर्जी निकासी मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित