profilePicture

हजारीबाग में शादी की खुशियां गम में बदली, वाहन के धक्के से महिला की मौत

पार्वती देवी अपने बेटे के साथ शादी की तैयारी को लेकर बाइक से कहीं जा रही थी. उसी दौरान पीछे से डीजे साउंड लदी गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौत हो गयी.

By Sameer Oraon | April 19, 2024 5:55 PM
an image

बरक‌ट्ठा: हजारीबाग जिला अंतर्गत बरक‌ट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम ढ़ोढिया पुल के समीप हुई सड़क हादसें में एक महिला की मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर की है. बताया जाता है कि मृतक के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. दुर्घटना के बाद शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गयी.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक कल दोपहर हजारीबाग के चुगलामो गांव की रहने वाली पार्वती देवी अपने बेटे के साथ शादी की तैयारी को लेकर बाइक से कहीं जा रही थी. उसी दौरान पीछे से डीजे साउंड लदी गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वे दोनों गिर गये. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद उसे इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरक‌ट्ठा ले जाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हजारीबाग रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

Also read: मैट्रिक में इंदिरा गांधी स्कूल की विद्यार्थी बनी झारखंड टॉपर, रिजल्ट के मामले में हजारीबाग जिला दूसरे स्थान पर

बेटे की शादी की तैयारी में जुटी थी महिला

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन में उनके बेटे की शादी होने वाली थी. इसलिए पूरा परिवार इसकी तैयारी में जुटा हुआ था. शादी के सिलसिले में उन्हें अक्सर कहीं न कहीं आना जाना पड़ता था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर जैसे ही जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी को घटना का पता चला उन्होंने बरक‌ट्ठा थाना पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं, पुलिस भी शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version