16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे निर्माण कार्य के कारण हो रहे हैं हादसे

: चौपारण से बरकट्ठा में अर्द्धनिर्मित सड़क पर हो चुके हैं कई हादसे

: चौपारण से बरकट्ठा में अर्द्धनिर्मित सड़क पर हो चुके हैं कई हादसे हजारीबाग. जीटी रोड पर चौपारण से बरकट्ठा में अर्द्धनिर्मित सड़क व फ्लाई ओवर वाहन दुर्घटना का करण बन रहे हैं. पिछले दो सालों में इस अर्द्धनिर्मित सड़क पर कई दुर्घटनाएं घटी है. अभी तक 50 से अधिक लोगों की मौत इस सड़क पर हो चुकी है. गुरुवार की सुबह गोरहर के पास बस पलटने से आधा दर्जन यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइक चालक व बाइक पर सवार दो युवकों की मौत अर्द्धनिर्मित सड़क पर गोरहर में हुई. इन दोनों युवक बाइक से सड़क पर गिर गये थे. पीछे से आ रहे एक वाहन ने दोनों युवकों को रौंद दिया और उनकी मौत हो गयी. धीमी गति से चल रहा है निर्माण कार्य : चौपारण-बरकट्ठा अर्द्धनिर्मित जीटी रोड का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस सड़क का सिक्स लाइन का काम वर्ष 2021 में शुरू किया गया था. 60 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 30 माह में पूरा कर लेना था. जानकारी के अनुसार, इस सड़क निर्माण कार्य में 9.50 करोड़ रुपया एनएचआई खर्च कर रहा है. चौपारण, पांचमाधव, सिंगरावा और बरकट्ठा चौक में (कुल चार किलाेमीटर) फ्लाई ओवर बनना है. यह निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है. सड़क पर निर्माण कार्य के मलबे और गडढ़े को खोद कर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क निर्माण कार्य रिलायंस इंफ्रा लिमिटेड करा रही है. यह कंपनी किसी पेटी काॅन्ट्रेक्टर को निर्माण कार्य में लगाया है. लोगों में नाराजगी: धीमे सड़क निर्माण की वजह से हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है. लोगों ने कहा कि निर्माणाधीन सड़क इस क्षेत्र के कितने लोगों का जान लेगी और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, यह कोई बता नहीं रहा है. पिछले दिनों बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने अधूरे सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें