बरकट्ठा : दहेज के लिए महिला को जहर देकर मारने का आरोप

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कपका निवासी एक विवाहिता की मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हो गयी. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज की वजह से बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इस बाबत चलकुशा के ग्राम घोरबंधा निवासी लोकन दास ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में देकर एफआईआर दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2020 4:59 PM

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कपका निवासी एक विवाहिता की मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हो गयी. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज की वजह से बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इस बाबत चलकुशा के ग्राम घोरबंधा निवासी लोकन दास ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में देकर एफआईआर दर्ज करायी है.

Also Read: झारखंड में कोरोना विस्फोट के अगले दिन IIM रांची में Covid19 की दस्तक

प्राथमिकी के अनुसार उनकी पुत्री सरस्वती देवी की शादी ग्राम कपका निवासी संजय दास, पिता- पाचु रविदास के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सरस्वती देवी को उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर हमेशा प्रताड़ित किया करते थे. 23 मई शनिवार को उसके ससुराल वालों ने जहर खिलाकर मारने का प्रयास किया.

उसके बाद मायके वालों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया था. जहां सरस्वती देवी की ईलाज के दौरान 30 मई शनिवार को मौत हो गयी. लोकन दास ने अपनी पुत्री की दहेज के खातिर जहर खिलाकर मारने का आरोप बेटी के पति संजय दास, सास फुलवा देवी तथा ससुर पाचु रविदास पर लगाया है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 72/20 धारा 304बी/34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बंधक बनाकर दो दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी को जेल

बरकट्ठा डीह गांव की एक महिला को दो दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़िता ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में देकर न्याय की गुहार लगायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि 28 मई की अहले सुबह गांव के ही विजय रविदास, पिता रघु रविदास उसे बहला फुसलाकर अपने साथ सुर्यकूंड जंगल ले गया. जहां उसने मुझे बंधक बनाकर मेरे साथ दो दिनों तक दुष्कर्म करता रहा.

विजय रविदास 30 मई को अपना मोबाइल रिचार्ज कराने की बात कहकर वहां से चला गया, फिर मैं किसी तरह वहां से भागकर थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया. इसे लेकर बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 71/20 भादवि की धारा 366, 376, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी विजय रविदास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Next Article

Exit mobile version