बड़कागांव.
अदाणी फाउंडेशन ने सोमवार को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर 80 टीबी मरीजों के बीच निःशुल्क पोषण किट का वितरण किया. किट में चमनप्राश, अरहर दाल, चना, गुड़, हरा मूंग, सरसों तेल और हॉर्लिक्स जैसी आहार सामग्रियां शामिल है. प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के तहत छह माह इलाज के दौरान रोगियों को प्रत्येक माह पोषक आहार दिया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने देश को टीबी मुक्त बनाने की शपथ ली. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राजकिशोर जयसवाल ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ठ कार्य कर रहा है. जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ जयराम कुमार ने बताया कि अब तक 130 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है, जो अब स्वस्थ हो चुके हैं. तीसरे चरण के तहत अब 80 मरीजों को लगातार छह महीने तक पोषण आहार दिया जायेगा. मौके पर टीबी विभाग के ट्रेनिंग सुपरवाइजर दीपक कुमार, सीएसआर विभाग के उप प्रबंधक मोहित गुप्ता, एग्जीक्यूटिव अधिकारी तारकेश्वर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है