अदाणी फाउंडेशन ने मनाया सावन महोत्सव

गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत बड़कागांव स्थित कार्यालय में स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर अदाणी फाउंडेशन ने सावन महोत्सव का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 7:23 PM
an image

बड़कागांव.

गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत बड़कागांव स्थित कार्यालय में स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर अदाणी फाउंडेशन ने सावन महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में गोंदलपुरा, गाली और बलोदर गांव के करीब 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. सीएसआर टीम ने पिछले कुछ वर्षों में चलाये गये विभिन्न कार्य्रकमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महिलाओं से रायशुमारी की. महोत्सव में महिलाओं ने स्थानीय लोक गीतों के साथ जश्न मनाया. महिला प्रतिभागियों को रेनकोट, छाता और स्वच्छता उत्पाद जैसी आवश्यक वस्तुएं मानसून किट वितरित किया. मौके पर मुखिया, उपमुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, वन समिति अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, परियोजना प्रमुख संजय कुमार, डीजीएम (सुरक्षा) पुण्डरीक मिश्रा, सीएसआर प्रबन्धक मोहित कुमार, शरद मिश्रा, तारकेश्वर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version