हजारीबाग.
नगर निगम के हड़ताली कर्मियों की छह सूत्री मांग पर सरकार के अपर सचिव मनोहर मरांडी ने संज्ञान लिया है. सचिव ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मांग से संबंधित बिंदु को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. हड़ताली कर्मचारियाें ने बुधवार को उपनगर आयुक्त ज्योति सिंह को पत्र सौंपा है. कर्मियों द्वारा छह सूत्री मांग का उल्लेख करते हुए सरकार को उपलब्ध कराने को कहा है. कर्मचारी झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले 23 अगस्त से हड़ताल पर हैं. सचिव ने पत्र में कहा कि मांग पर स्थानीय स्तर पर निराकरण नियमानुसार कार्यवाही करें. यदि मांगों पर निराकरण नहीं हो तो उस मांग का स्पष्ट प्रस्ताव नगरीय प्रशासन निदेशालय को उपलब्ध कराने को कहा है. मौके पर संघ के चुम्मू राम, बजरंग, विवेक बाल्मीकी, गौतम राम समेत कई लोग शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है