वोट बहिष्कार के सूचना के बाद प्रशासन पहुंचा डाडीघाघर, ग्रामीणों को समझाया

प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव डाडी घाघर के ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में वोट का बहिष्कार करने का आवेदन नोडल ऑफिसर सह उपायुक्त हजारीबाग को दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:08 PM

5इचाक1में- डाडी घाघर में बीडीओ सीओ एवं अन्य अधिकारी इचाक. प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव डाडी घाघर के ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में वोट का बहिष्कार करने का आवेदन नोडल ऑफिसर सह उपायुक्त हजारीबाग को दिया था. इसके बाद मीडिया में छपी खबरों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक लवकेश सिंह, बादल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम शुक्रवार को डाडीघाघर पहुंचकर ग्रामीण की नाराजगी का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि सांसद और विधायक आज तक हमारे गांव ग्रामीणों का हाल जानने की कोशिश नहीं की. वहीं ग्रामीण जब अपने मौलिक अधिकारों की जब मांग करते हैं तो प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन देकर मौन हो जाते हैं, जिससे क्षुब्ध होकर सभी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है. अंचल अधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता एवं बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान और पूर्व मुखिया के साथ सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक हुई. जिसमें ग्रामीणों द्वारा की गयी मांग पर पूर्ण विचार किया जा रहा है क्योंकि मांझगांवा पथ निर्माण को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है. उसमें अंचल के द्वारा पूर्व में विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में कुछ कमी रह गयी थी. पथ निर्माण होने में आ रही परेशानियों के लिए पुनः भूमि संबंधी जांच रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद पथ निर्माण होना संभव है. उन्होंने तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार है. जिसका सही इस्तेमाल करना हर नागरिक का फर्ज है.मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का के लिए जागरूक किया. समस्या को निपटाने के लिए सभी ने एक मत होकर सकारात्मक पहल करने की बात कहीं.

Next Article

Exit mobile version