बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीके बताये गये

चुगलामो एचएससी के तहत मध्य विद्यालय बरकनगांगो व आंगनबाड़ी केंद्र कलहाबाद में किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 6:11 PM

बरकनगांगो व कलहाबाद गांव में किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम

बरकट्ठा.

चुगलामो एचएससी के तहत मध्य विद्यालय बरकनगांगो व आंगनबाड़ी केंद्र कलहाबाद में किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम हुआ. प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिन्हा, एएनएम सुमन सिन्हा व रेणु देवी मौजूद थीं. कार्यक्रम में 10 से 19 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया. सहिया साथी बसंती देवी ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम प्रत्येक तीन महीना पर किया जाता है. पोषण से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य, नशाखोरी, सोशल मीडिया, यौन व प्रजनन स्वास्थ्य, चोट व हिंसा, गैर संचारित रोगों के बारे में जानकारी दी गयी. सुमन सिन्हा ने बताया कि सेनेटरी नैपकिन पैड नि:शुल्क स्वास्थ्य विभाग से बच्चियों को दिया जाता है. युवा मैत्री केंद्र में भी बच्चियों को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन पैड दिया जा रहा है. प्रत्येक सप्ताह में बुधवार के दिन विद्यालय में स्वास्थ्य कार्यक्रम मनाया जाता है. सभी बच्चों की हाइट, वेट व हीमोग्लोबिन जांच की गयी. मौके पर सहिया साथी बसंती देवी, साथिया दिनेश्वरी कुमारी, पूजा कुमारी, कल्पना कुमारी, प्रीति कुमारी, सहिया दीदी हेमंती, सहायक शिक्षक सुनीता देवी, संजय कुमार, सुनील कुमार, चंदन मोदी, सकलदेव पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version