Loading election data...

मूसलाधार बारिश से सड़कें और गलियां ओवरफ्लो

लंबे इंतजार के बाद जिला में मानसून सक्रिय हुआ है. 30 जुलाई से जिले में रूक-रूककर बारिश हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:42 PM

निचले इलाकों में भरा पानी, नगर निगम प्रशासन के दावों की हकीकत उजागर

जिले में 24 घंटे के अंदर 160 एमएम बारिश,

प्रतिनिधि, हजारीबाग

लंबे इंतजार के बाद जिला में मानसून सक्रिय हुआ है. 30 जुलाई से जिले में रूक-रूककर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 160.7 एमएम बारिश हुई है. बुधवार को 12 बजे से जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई. बरसात के पानी से शहर तरबतर हो गया है. नालियों का पानी सड़क पर आ गया है और नालियों में कूड़ा-कचरा फंस गया. शहर के कई कॉलोनियों व मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति बन गयी है. शहर के गुजराती लकड़ी टाल, साकेतपुरी, शिवपुरी, सदानंद बाबू वकील रोड, हीरा जेनरल स्टोर ट्रांसफार्मर रोड, देवांगना चौक न्यू कॉलोनी गली सहित कई मुहल्लों की सड़कों पर पानी जमा है. लोगों को घर जाने के लिए गंदे पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा है. साकेतपुरी पांच ईंच पानी सड़क पर जमा है. मुहल्ले के लोग पानी निकासी के लिए नगर निगम से गुहार लगाये हैं.

वाहन चालकों को सड़क पर दुविधा :

शहर की कई सड़कें टूटी हुई है. इसमें इंद्रपुरी चौक, डिस्ट्रिक बोर्ड चौक, लक्ष्मी सिनेमा हॉल रोड, अन्नदा चौक से कालीबाड़ी रोड सहित शहर के कई रोड जर्जर हैं. टूटी सड़क की गिट्टी बिखर गयी है. टूटी सड़क में पानी भरा हुआ है. सड़क पर वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दुविधा हो रही है. वाहन चालक को गड्ढों में भरे पानी का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. इससे शहर की सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही है.

किन-किन प्रखंडों में कितनी बारिश :

सदर प्रखंड में 6.2 एमएम, दारू में 15.4 एमएम, चुरचू में 6.2 एमएम, डाडी में 6.4 एमएम, बड़कागांव में 11.4 एमएम, केरेडारी में 5.4 एमएम, विष्णुगढ़ में 15.2 एमएम, टाटीझरिया में 14.2 एमएम, कटकमसांडी में पांच एमएम, कटकमदाग में 7.6 एमएम, चौपारण में 4 एमएम, बरकट्ठा में 12.8 एमएम, चलकुशा में 38.5 एमएम, पदमा में 12.4 एमएम 30 जुलाई को बारिश रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version