नाली में कूड़ा-कचरा, रोड पर बह रहा पानी
हजारीबाग-बगोदर एनएच-522 मार्ग पर हल्की बारिश होने के बाद झुमरा बाजार के समीप सड़क पर पानी भर जाने से तालाब का दृश्य बन जाता है.
झुमरा में एनएच-522 सड़क पर भरा पानी बना तालाब
दारू.
हजारीबाग-बगोदर एनएच-522 मार्ग पर हल्की बारिश होने के बाद झुमरा बाजार के समीप सड़क पर पानी भर जाने से तालाब का दृश्य बन जाता है. पानी भर जाने के कारण खराब सड़क चालकों को नहीं दिखती और गड्ढे में वाहन जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. सड़क के दोनों ओर एनएच विभाग द्वारा पक्की नाली का निर्माण किया गया. अब इन नालियों में पानी बहने के जगह कूड़ा-कचरा भरा हुआ है. इसके कारण बरसात का पानी नाली में नहीं बह कर सड़कों पर बहता है और पानी निकासी नहीं होने के कारण पानी सड़क पर जमा हो जाता है. बरसात के दिनों में यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. यह दृश्य एनएच-522 सड़क के केसुरा, सिलवार, मेरू, हुटपा, झुमरा, तिलैया, दारू, जबरा, पिपचो, टाटीझरिया, होलंग समेत कई जगहों पर खराब हो गई है. स्थानीय दुकानदार, जनप्रतिनिधि ने जिला प्रशासन और एनएच विभाग से कई बार खराब सड़क की मरम्मत की मांग की है. अब तक नहीं हुई है. झुमरा के संदीप कुमार, संजय कुमार, अशोक कुशवाहा, मनोज कुमार, कृष्णा प्रसाद समेत कई दुकानदारों ने पूर्व से निर्मित नाली की सफाई करने की मांग की है ताकि बरसात के पानी से लोगों को निजात मिल सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है