Loading election data...

बिना कागजात के शहरों में चला रहे टोटो, 65 जब्त

शहरी क्षेत्र में बुधवार को फिर से सड़कों पर बगैर कागजात के चल रहे 130 टोटो को पकड़ा गया. कागजात की जांच हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 5:53 PM

टोटो जांच अभियान शुरू, 130 टोटो में 65 के कागजात मिले दुरुस्त

सिर्फ टोटो से एक महीने में तीन लाख रुपये जुर्माना राशि की वसूली

प्रतिनिधि, हजारीबाग

शहरी क्षेत्र में बुधवार को फिर से सड़कों पर बगैर कागजात के चल रहे 130 टोटो को पकड़ा गया. कागजात की जांच हुई. रजिस्ट्रेशन पेपर (आरसीबुक), ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस दिखाने वाले टोटो चालक और संचालकों को छोड़ा गया. वहीं, जिनके पास कागजात नहीं मिले हैं उन सभी टोटो को जब्त कर डीटीओ कार्यालय परिसर में जमा किया गया है. डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने बताया कि शहरी क्षेत्र के जिला स्कूल चौराहे पर जांच अभियान चलाकर 130 टोटो को पकड़ा गया. जांच में सही कागजात मिलने पर 65 टोटो को छोड़ा गया है. बाकी से जुर्माना राशि वसूल की जायेगी. डीटीओ ने बताया एक महीने में जांच अभियान चलाकर टोटो चालक और संचालकों से लगभग तीन लाख से अधिक जुर्माना राशि की वसूली हुई है. एक सप्ताह पहले बैठक में टोटो संचालक व चालक सभी को अपनी-अपनी गाड़ी के कागजात को दुरुस्त करने की हिदायत दी गयी थी. इसके बाद भी कई टोटो चालक और संचालकों ने आवश्यक कागजात को दुरुस्त नहीं किया है. डीटीओ ने कहा लगातार जांच अभियान जारी रहेगा.

एक टोटो से जुर्माना राशि की वसूली बाद उसे अपने कागज दुरुस्त करने को लेकर 24 घंटे का समय दिया गया है. 24 घंटे के बाद बगैर कागजात के फिर से पकड़े जाने पर टोटो चालक व संचालकों से दोबारा दोगुना जुर्माना राशि की वसूली हो रही है. उन्होंने कहा शोरूम संचालक को भी हिदायत दी गई है. टोटो की बिक्री करते समय संचालक को सभी कागजात उपलब्ध कराना है. बेरोजगारी के कारण शहरी क्षेत्र में टोटो की संख्या बढ़ी है. कई टोटो संचालकों के पास कागज दुरुस्त नहीं रहने से जांच अभियान के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. जांच अभियान में ट्रैफिक पुलिस के साथ रोड सेफ्टी मैनेजर संतोष कुमार, सारिक इकबाल व अरविंद कुमार दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version